कठुआ (जम्मू कश्मीर) : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि शाहपुर-कांडी बांध परियोजना नवंबर 2022 तक शुरू हो जाएगी और भारत तब अपने क्षेत्र में रावी नदी के जल का पूरी तरह इस्तेमाल कर सकेगा।

परियोजना का निर्माण नदी में रंजीत सागर बांध से 11 किलोमीटर दूर नदी की धारा के नीचे की ओर बनाया जा रहा है और यह पंजाब के पठानकोट जिले में माधोपुर से धारा के ऊपर की ओर आठ किलोमीटर दूरी पर बनाया जा रहा है।

शाहपुर-कांडी रवि नहर परियोजना का शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह ने कहा, ‘‘शाहपुर-कांडी बांधी परियोजना नवंबर 2022 तक शुरू हो जाएगी।’’

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह ऐतिहासिक होगा क्योंकि देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने का बड़ा अवसर निकट है।’’

सिंह ने कहा कि परियोजना का उद्देश्य भारत के क्षेत्र में रावी नदी के पानी का पूरी तरह उपयोग करने का है।