रांची: झारखंड में भाजपा विधायक दल के नेता तथा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई ‘चूक’ को अक्षम्य अपराध करार देते हुए बृहस्पतिवार को यहां कहा कि ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोई’ दोहा चरितार्थ हुआ है।

इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है।

इस बीच,घटना के विरोध में भाजपा ने प्रदेश के सभी प्रखंडों में मशाल जुलूस निकाला एवं महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की लंबी उम्र के लिए महामृत्युंजय का जाप करवाया।

बाबूलाल मरांडी ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘दुनिया के लोकप्रिय नेता व देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा को लेकर हुई चूक पर पंजाब सरकार माफ करने योग्य नहीं है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना में पंजाब सरकार ही नहीं कांग्रेस भी शामिल है। मरांडी ने कहा, ‘‘ कांग्रेस द्वारा जो स्थिति उत्पन्न की जा रही है, वह लोकतंत्र की हत्या है। देश को विपरीत मानसिकता की ओर धकेला जा रहा है जबकि राजनीतिक लड़ाई जनता के सहयोग से जनता के बीच लड़ी जानी चाहिये।’’

मरांडी ने कहा, ‘‘यदि पंजाब सरकार इस मामले में किसी प्रकार से रियायत करती है तो इसका अभिप्राय होगा कि वह स्वयं इस घटना में शामिल है।’’ उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दोषियों पर कार्रवाई पंजाब सरकार नहीं करती तो फिर उसे कार्रवाई झेलने के लिये तैयार रहना चाहिये।