रांची: देश में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच अन्य राज्यों की भांति झारखंड में भी राज्य सरकार ने सोमवार को अग्रिम मोर्चा कर्मियों एवं अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त वरिष्ठ नागरिकों को कोविड-19 रोधी टीकों की तीसरी या एहतियाती खुराक देना शुरू कर दिया।

स्वास्थ्य विभाग के अवर मुख्यसचिव अरूण कुमार सिंह ने बताया कि राज्य में करीब 6.5 लाख ऐसे लोग हैं जो 60 से अधिक उम्र के हैं एवं उन्हें अन्य गंभीर बीमारियां हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम सुनिश्चित करेंगे कि अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त बुजुर्गों के अलावा सभी स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चा कर्मियों को एहतियाती खुराक लगे।’’

सिंह ने कहा कि लाभार्थियों को वही टीका दिया जाएगा जिसकी उन्हें पहली एवं दूसरी खुराक लग चुकी है।

झारखंड में रविवार को कोविड-19 के 3,444 नये मामले सामने आये और चार मरीजों की संक्रमण से जान चली गयी।