रांची : डालमिया सीमेंट झारखंड के बोकारो में बीस लाख टन की क्षमता वाला संयंत्र स्थापित करेगी जिसकी लागत करीब 577 करोड़ रुपये होगी। झारझंड सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

राज्य सरकार की तरफ से जारी बयान के अनुसार झारखंड सरकार ने सीमेंट संयंत्र के लिए जमीन का आवंटन कर दिया है।

डालमिया सीमेंट ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा 28 अगस्त को नई दिल्ली में घोषित झारखंड औद्योगिक और निवेश संवर्धन नीति (जेआईआईपीपी) के तहत राज्य में संयंत्र स्थापित करने की इच्छा जताई थी।

बयान के अनुसार राज्य सरकार ने इस परियोजना के लिए बोकारो के बालीडीह में कंपनी को समय सीमा के भीतर 16 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई है।

झारखंड सरकार ने दरअसल राज्य में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश जुटाने का लक्ष्य रखा है। राज्य को इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और विनिर्माण के बड़े केन्द्र के रूप में स्थापित करने पर सरकार की नजर है।