रांची: झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

राज्यपाल रमेश बैस ने ट्वीट किया, ‘‘आधुनिक भारत के शिल्पी एवं देश की एकता व अखंडता के प्रतीक महान देशभक्त राजनेता लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।’’

बैस ने कहा कि देश के एकीकरण हेतु सरदार पटेल द्वारा किये गये कार्य सदैव स्मरणीय तथा हर पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी श्रद्धांजलि में कहा, ‘‘देश की एकता के प्रतीक भारत रत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।’’

मुख्यमंत्री सोरेन ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की पुण्य तिथि पर रविवार को उन्हें भी श्रद्धांजलि दी और कहा, ‘‘देश की पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन।’’