नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि कर्नाटक में पार्टी धीरे-धीरे जीत की ओर बढ़ रही है। यह जीत प्रधानमंत्री मोदी की सीधी हार है।

जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने यह चुनाव आजीविका और खाद्य सुरक्षा, महंगाई, किसान संकट, बिजली आपूर्ति, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के स्थानीय मुद्दों पर लड़ा था, जिसपर कर्नाटक की जनता मुहर लगा रही है।



रमेश ने ट्वीट कर कहा कि जैसे-जैसे कर्नाटक चुनाव का परिणाम अंतिम रूप ले रहा है, वैसे-वैसे स्पष्ट होता जा रहा है कि कांग्रेस जीत गई है और प्रधानमंत्री हार गए हैं। आगे उन्होंने कहा कि चुनाव में विभाजनकारी रणनीति अपनाई गई और ध्रुवीकरण का प्रयास किया गया। लेकिन कर्नाटक ने बेंगलुरु में एक इंजन के लिए वोट किया है, जो आर्थिक विकास को सामाजिक सद्भाव के साथ जोड़ेगा।