चेन्नई/बेंगलुरू/हैदराबाद : तमिलनाडु में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 739 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27,23,245 हो गयी जबकि संक्रमण से 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 36,432 पर पहुंच गयी। वहीं, कर्नाटक में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 306 जबकि तेलंगाना में 147 नए मामले सामने आए।

तमिलनाडु, कर्नाटक व तेलंगाना सरकार द्वारा यह जानकारी दी गई।

तमिलनाडु के राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी एक बुलेटिन के अनुसार तमिलनाडु में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 764 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,78,371 हो गयी। तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,442 हो गयी है।

संक्रमण के नए मामलों में चेन्नई में 107 जबकि कोयम्बटूर में कोरोना वायरस संक्रमण के 112 नए मामले सामने आए हैं।

तमिलनाडु में बीते 24 घंटे के दौरान 1,01,993 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। अब तक कुल 5.37 करोड़ नमूनों की जांच की गई है।

इस बीच, कर्नाटक में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 306 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,94,561 हो गयी, जबकि दो और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 38,187 पर पहुंच गयी।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान 224 रोगी संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 29,49,853 हो गयी।

कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,492 है। बेंगलुरू शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 171 नए मामले सामने आए। कलबुर्गी और कोलार जिले में कोविड-19 के एक-एक मरीज की मौत हुई। संक्रमण की दर 0.36 प्रतिशत बनी हुई है जबकि कोविड-19 के कारण मृत्यु दर 0.65 प्रतिशत हो गयी है।

कर्नाटक में बृहस्पतिवार को 84,513 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। अब तक कुल 5.29 करोड़ नमूनों की जांच की गई है।

वहीं, तेलंगाना में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 147 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,75,148 हो गई। राज्य में संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 3,986 हो गई।

तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 148 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 6,67,631 हो गई।

राज्य सरकार द्वारा जारी एक बुलेटिन के मुताबिक, वृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में संक्रमण के सर्वाधिक 56 नए मामले सामने आए। इसके बाद रंगा रेड्डी जिले में 12 जबकि करीमनगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए।

राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 3,531 है। तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान 33,836 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। अब तक कुल 2.84 करोड़ नमूनों की जांच की गई है। संक्रमण से ठीक होने की दर 98.88 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 0.59 प्रतिशत बनी हुई है।

इस बीच, तेलंगाना विधानसभा के अध्यक्ष पोचारम श्रीनिवास रेड्डी समेत कुछ अन्य लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

रेड्डी ने कहा कि नियमित स्वास्थ्य जांच के दौरान वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। उन्होंने कहा कि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है, लेकिन चिकित्सकों की सलाह पर वह अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं।

गौरतलब है कि तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाईं सुंदरराजन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी 21 नवंबर को हैदराबाद में विधानसभा अध्यक्ष की पोती के विवाह समारोह में शामिल हुए थे।