लेह, 24 अप्रैल (भाषा) केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में कोविड-19 के 152 नये मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 13,089 हो गए हैं। शनिवार को एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

इस बीच इलाज के बाद और 159 मरीज स्वस्थ हो गए। लद्दाख में अब तक कोविड से 135 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 91 लोग लेह जिले के और 44 कारगिल जिले के थे।

लद्दाख के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक नये मामलों में से 146 मामले लेह में और छह मामले कारगिल में सामने आए हैं। केंद्रशासित प्रदेश में कुल 2,034 लोग अभी संक्रमण की चपेट में हैं। इनमें से 1,937 लेह के और 94 कारगिल के हैं।

बुलेटिन में कहा गया कि यहां स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 10,920 हो गई है जो लद्दाख के कुल मामलों का 83 प्रतिशत है।