लेह: लद्दाख में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 17 नए मामले आए हैं जिन्हें मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 21,839 हो गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि लद्दाख में इस समय उपचाराधीन मरीजों की संख्या 178 है। केंद्र शासित प्रदेश में महामारी से अब तक 216 लोगों की जान गई है। इनमें से 158 लोगों ने लेह में और 58 ने करगिल में जान गंवाई है।

अधिकारियों ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 29 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। उन्होंने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 178 है जिनमें से 164 लेह जिले के जबकि बाकी 14 करगिल जिले के हैं।