लेह: लद्दाख में कोविड-19 के 65 और मरीज मिलने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या यहां बढ़कर 22,289 हो गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 249 पहुंच गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि केंद्र शासित क्षेत्र में पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से 220 लोगों की जान जा चुकी है जिनमें से 162 मरीजों की मौत लेह में जबकि 58 की करगिल इलाके में हुई।

उन्होंने कहा कि लद्दाख में संक्रमण से मुक्त होने के बाद 12 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही यहां अब तक स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 20,820 हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों में से 58 लेह से सामने आए जबकि सात मरीज करगिल जिले से मिले। वहीं उपचाराधीन मरीजों में से 198 लेह से हैं जबकि 51 करगिल जिले से।