नयी दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि पूर्वी लद्दाख सीमा गतिरोध से कुछ प्रमुख सीख मिलीं, जिनमें ‘‘हर समय उच्च स्तर की परिचालन तैयारियों बनाये रखना’’ और बुनियादी ढांचे में सुधार करना शामिल है।

उन्होंने यहां ‘इंडिया डिफेंस कॉन्क्लेव’ में हुई परिचर्चा के दौरान एक सवाल के जवाब में यह बात कही।

मेजबान द्वारा यह पूछे जाने पर कि पूर्वी लद्दाख में गोगरा-हॉटस्प्रिंग में ‘पेट्रोलिंग पॉइंट 15’ से भारतीय और चीनी सैनिकों के हाल में पीछे हटने के बाद अगला कदम क्या है, इस पर जनरल पांडे ने कहा, ‘‘हमने गतिरोध वाले बिंदुओं से सैनिकों के पीछे हटने के संदर्भ में प्रगति की है। हमारे पास अभी भी गतिरोध वाले दो बिंदु हैं, जहां हमें प्रगति करने की आवश्यकता है। मुझे यकीन है कि हम इन गतिरोध वाले बिंदुओं को लेकर समाधान निकाल लेंगे।’’

जम्मू कश्मीर की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।’’