लेह: लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई है और 140 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,226 हो गई है।

अधिकारियों ने सोमवार को इस बारे में बताया।

केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण से अब तक 145 लोगों की मौत हो चुकी है।

पिछले साल महामारी की शुरुआत होने के बाद से लेह में कम से कम 101 लोगों की मौत हुई है और करगिल में 44 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ा है।

अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के कुल मामलों में से 11,786 मामले लेह जिले से और 2,440 मामले करगिल से हैं।

उन्होंने बताया कि नए मामलों में 113 की सूचना लेह से मिली है जबकि 27 मामले करगिल में सामने आये।

इस बीच संक्रमण से उबरने के बाद 193 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी, जिनेमें 178 मरीज लेह से और 15 करगिल से हैं।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,346 है जिसमें 12,735 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं।