लेह:  लद्दाख में कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 245 नए मामले सामने आए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 11,709 हो गए। शनिवार को एक सरकारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी।

लद्दाख के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय के इस बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में लेह में 236 और कारगिल में नौ नये मरीज सामने आये। लद्दाख में उपचाराधीन मरीज बढ़कर अब 1,363 हो गई है बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को लेह के चिकित्सा अधिकारी ने सफल उपचार के बाद 47 मरीजों को छुट्टी दी। लेह में अब 1295 और कारगिल में 68 मरीज उपचाररत हैं ।

उन्होंने बताया कि लद्दाख में अबतक 132 मरीजों की मौत हुई है, जिनमें लेह से 88 और कारगिल से 44 मरीज थे।

इस बीच, लेह के जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष श्रीकांत सुसे ने मामलों में आकस्मिक वृद्धि के बीच कोविड-19 स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की । उसने बताया गया कि लेह में इस महीने जो नये मामले सामने आये उनमें 86 फीसद मरीज बाहर आये आये श्रमिक थे।