लखनऊ : उत्तर प्रदेश में गत 24 घंटे के दौरान एक और कोरोना संक्रमित की मौत दर्ज की गई तथा 20 नये मामले आए। यह जानकारी मंगलवार को जारी स्‍वास्‍थ्‍य बुलेटिन में दी गई।

इसके साथ ही प्रदेश में महामारी की चपेट में अबतक आए मरीजों की संख्या बढ़कर 17,08,812 हो गई है जिनमे से 22,775 लोगों की जान जा चुकी है।

बयान के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से प्रयागराज में एक संक्रमित की मौत की सूचना मिली जबकि प्रयागराज और महाराजगंज से चार-चार, वाराणसी से दो, गौतमबुद्धनगर, लखनऊ, मथुरा, जौनपुर, हापुड़, जालौन, चंदौली, बलरामपुर और मिर्जापुर से एक-एक नये मामले आए हैं। राज्‍य में पिछले 24 घंटे के दौरान 43 मरीज बीमारी से उबरे जिन्हें मिलाकर अबतक 16,85,492 मरीज संक्रमण मुक्‍त हो चुके हैं। राज्‍य में कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर 98.6 प्रतिशत है।

बयान में कहा गया है कि राज्य में इस समय 545 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्‍य में पिछले 24 घंटों में 2.06 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। अब तक राज्य में 6.78 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है।