प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश): पीस पार्टी के अध्यक्ष पूर्व विधायक डॉक्टर अय्यूब अंसारी ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा पर अपनी नाकामियों को छुपाने के लिये नफरत फैलाने के अपने पुराने एजेंडे पर लौटने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि माहौल खराब करने का जिम्मा खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उठा लिया है।

अंसारी ने यहां एक बयान में कहा कि योगी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। ऐसे में वह अपनी असफलताओं को छुपाने और अपने प्रति बढ़ते जनाक्रोश को दबाने के लिये समाज में नफरत का जहर फैलाने के अपने पुराने एजेंडे पर उतर आयी है।

उन्होंने कहा कि मंहगाई और बेरोजगारी को लेकर जनमानस में सरकार के प्रति आक्रोश है, जिसके कारण भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए परेशान है। उन्होंने दावा किया कि अब उसके पास सिर्फ नफरत का पासा बचा रह गया है, ऐसे में एक बार फिर भाजपा ने वातावरण को दूषित करने का प्रयास तेज कर दिया है।

अंसारी ने आरोप लगाया, 'इस बार तो नफरत फैलाने का जिम्मा खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभाल लिया है। मुख्यमंत्री होते हुए भी वह हर जगह नफरत भरे बयान दे रहे हैं। योगी ने हमेशा नफरत की ही राजनीति की है। इसी वजह से उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया था। मगर अब जनता उनकी और भाजपा की असलियत जान चुकी है।' पूर्व विधायक ने आशंका जतायी कि भाजपा उत्तर प्रदेश में चुनावी लाभ लेने के लिए त्रिपुरा जैसी स्थिति पैदा कर सकती है, इसलिए लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देकर देश की मूल समस्याओं जैसे कि मंहगाई और बेरोजगारी पर ध्यान केंद्रित करना चाहिये, जिससे देश और प्रदेश में शान्ति और विकास का मार्ग प्रशस्त हो सके।