भोपाल : भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं-- कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने 15 महीने के कांग्रेस शासन के दौरान लोगों से किए गये वादों को पूरा नहीं किया।

दमोह में उपचुनाव रैली को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि दोनों ने वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में किसानों के कृषि ऋण माफ करने और लोगों का बिजली का बिल आधा करने का वादा किया था, लेकिन पिछले साल मार्च माह में कांग्रेस सरकार गिरने से पहले ये वादे पूरे नहीं हुए।

उन्होंने कहा कि कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने मध्यप्रदेश के विकास पर लॉकडाउन लगा दिया था और प्रदेश का मंत्रालय ‘‘वल्लभ भवन’’ भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया था।

पिछले साल मार्च में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए सिंधिया ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये प्रदेश में नए उद्योग स्थापित करने के बजाय ट्रांसफर उद्योग चलाया जा रहा था।

मालूम हो कि दमोह में उपचुनाव 17 अप्रैल को होना है। दमोह से कांग्रेस के विधायक राहुल लोधी के पिछले साल अक्टूबर में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने और विधानसभा से त्यागपत्र देने से यह सीट रिक्त हुई है। इस उपचुनाव में राहुल लोधी भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं जबकि कांग्रेस की ओर से अजय टंडन उम्मीदवार हैं।