इंदौर (मध्यप्रदेश) : शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट से नाता तोड़कर भाजपा के सहयोग से महाराष्ट्र में नयी सरकार बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शुक्रवार को तारीफ की और उन्हें धन्यवाद दिया।

उन्होंने यह भी कहा कि ठाकरे की अगुवाई वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार इस सूबे की संभावनाओं के सामने गति अवरोधक बनकर खड़ी थी।

सिंधिया ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा,‘‘शिंदे ने जो कदम उठाया है, इसके लिए मैं उन्हें दिल की गहराइयों से धन्यवाद और साधुवाद दूंगा। मुझे पूरा भरोसा है कि शिंदे (मुख्यमंत्री) और देवेंद्र फडणवीस (उप मुख्यमंत्री) की जोड़ी महाराष्ट्र को विकास के रास्ते पर लौटाकर अंतरराष्ट्रीय पटल पर स्थापित करेगी।’’

केंद्रीय मंत्री ने पूर्ववर्ती एमवीए सरकार पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछली (एमवीए) सरकार महाराष्ट्र की संभावनाओं की राह में ढाई साल से गति अवरोधक बनकर खड़ी थी, जिससे यह राज्य विकास की राह पर पिछड़ गया था।

उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल के जघन्य हत्याकांड में शामिल लोगों की कड़ी निंदा करते हुए सिंधिया ने कहा कि ऐसी बर्बर सोच रखना मानवता के खिलाफ अपराध है। उन्होंने मांग की कि राजस्थान सरकार को कन्हैयालाल के हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाने चाहिए।

इंदौर में छह जुलाई को होने वाले नगर निगम चुनावों के प्रचार के लिए आए नागर विमानन मंत्री ने मतदाताओं से अपील की कि वे इन चुनावों में भाजपा को विजयी बनाकर शहर में ‘‘तिहरे इंजन की सरकार’’ बनाएं क्योंकि केंद्र और प्रदेश में पहले ही पार्टी की सरकारें चल रही हैं।

सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी आज अपना अस्तित्व ढूंढ़ रही है।