पुणे : महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस के मामलों में तेज बढ़ोतरी से निपटने को लेकर राज्य और केंद्र सरकार को दोषारोपण में समय नहीं गंवाना चाहिए।

राज्य में महामारी की स्थिति पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद पवार ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर से बात की और मंत्री ने वेंटिलेटर की आपूर्ति में मदद का आश्वासन दिया।

पवार ने सूचित किया कि जावडेकर ने कहा कि वह थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे से बात करेंगे ताकि कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए सैन्य अस्पतालों में बिस्तर निर्धारित किए जाएं।

पुणे जिले में टीकाकरण अभियान पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजाना एक लाख लाभार्थियों को टीका देने का लक्ष्य तय किया गया है। फिलहाल हर दिन 85,000 खुराकें दी जा रही है।