मुंबई,: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में बृहस्पतिवार शाम मुंबई-गोवा राजमार्ग पर एक पुल के नीचे विस्फोटक जैसा उपकरण बरामद हुआ है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि भोगवती नदी पर बने एक पुल के नीचे बिजली के सर्किट और एक घड़ी से जुड़ी छह जिलेटिन की छड़ें मिलीं।

अधिकारी ने बताया कि यह एक विस्फोटक उपकरण (बम) जैसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

उन्होंने बताया कि रायगढ़ पुलिस, राज्य का आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) और नवी मुंबई के बम निरोधक दस्ते के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।

अधिकारियों ने बताया कि इलाके में व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाया गया। आगे की जांच जारी है।