मुंबई, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को कहा कि वह कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं और डॉक्टरों की सलाह पर यहां एक अस्पताल में भर्ती हो गए हैं।


एक संदेश में पवार ने कहा कि उनकी स्वास्थ्य स्थिति ठीक है। पवार के पास वित्त मंत्रालय का जिम्मा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता ने कहा, " मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं। एहतियात बरते हुए डॉक्टरों की सलाह पर मैं ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हो गया हूं ।"

उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं और नागरिकों को उनकी सेहत के प्रति चिंतित होने की जरूरत नहीं है और वह थोड़े समय आराम करने के बाद फिर लोगों के बीच लौटेंगे।

पवार ने बृहस्पतिवार को भी जांच कराई थी, जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई थी, इसके बावजदू एहतियात बरतते हुए वह अपने सरकारी आवास 'देवगिरी' में पृथक-वास में चले गए थे।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि पवार की सेहत सामान्य है और वह आराम करने के मकसद से अस्पताल में भर्ती हुए हैं, क्योंकि घर पर उन्हें लगातार फोन आ रहे हैं और उन्हें आराम नहीं मिल रहा है।

एक टीवी चैनल से टोपे ने कहा कि पवार के परिवार के सदस्यों की भी जांच कराई गई है और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अपनी सेहत का ध्यान रखें और अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करें।

महाराष्ट्र के आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने ट्विटर पर पवार के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

बीते कुछ महीनों के दौरान महाराष्ट्र के एक दर्जन से ज्यादा मंत्री संक्रामक रोग से पीड़ित हुए हैं। इसके साथ ही राज्य के कई नेता भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।