मुंबई : महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने राज्य में कोविड-19 से मृत्यु के कुछ मामले दर्ज नहीं होने की खबरों को खारिज करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार पारदर्शी तरीके से काम कर रही है।

राज्य में मृत्यु के 11,000 मामले कोविड-19 से मौत के आंकड़ों में दर्ज नहीं होने की खबरों पर टोपे ने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘हर जिले में कोविड-19 के निजी और सरकारी अस्पताल हैं। सरकारी अस्पतालों में कोरोना वायरस से मृत्यु के आंकड़े नियमित अद्यतन किये जाते हैं, वहीं निजी अस्पतालों के आंकड़ों में देरी हो जाती है और इसलिए मामलों की संख्या में असमानता है। सभी निजी अस्पतालों से कोविड-19 से मृत्यु के मामलों की सूची नियमित देने को कहा गया है।’’

मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के मुख्य सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि अगर संक्रमण से मौत के मामलों की जानकारी नियमित नहीं दी जाती तो कार्रवाई की जाएगी। पोर्टल पर डाटा एंट्री ऑपरेटर आंकड़े दर्ज करते हैं और दुर्भाग्य से कई बार समय पर जानकारी नहीं डाली जाती।’’

उन्होंने राज्य में टीकाकरण अभियान को बढ़ाने के संदर्भ में कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने उन्हें फोन पर बताया है कि दो दिन के अंदर टीका आवंटन नीति घोषित की जाएगी।