पालघर (महाराष्ट्र),: महाराष्ट्र के पालघर जिला में बृहस्पतिवार को 3.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया, हालांकि इससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जिले के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि दोपहर 12 बजे से महज कुछ मिनट पहले दहानु के 25 किलोमीटर पूर्व में भूकंप महसूस किया गया। अधिकारी ने बताया कि भूकंप से किसी के हताहत होने या किसी संपत्ति को नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं है।

पिछले कुछ साल से पालघर जिला के कुछ हिस्सों खासकर दहानु के पास डुंडालवाड़ी गांव में कई बार भूकंप महसूस किया गया है।