इंफाल: मणिपुर विश्वविद्यालय का एक छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, कुछ दिन पहले ही उसने विश्वविद्यालय में जा कर परीक्षा दी थी।

रजिस्ट्रार डब्ल्यू चांदबाबू सिंह ने बताया कि छात्र ने बीवीओसी के पांचवे सेमेस्टर के लिए विश्वविद्यालय के ‘न्यू सोशल साइंस ब्लॉक’ के कमरा संख्या- 437 में छह अप्रैल को परीक्षा दी थी।

विश्वविद्यालय ने एक परिपत्र जारी कर उस कमरे में परीक्षा देने वाले सभी छात्रों को एक सप्ताह के लिए पृथक-वास में रहने को कहा है।

रजिस्ट्रार ने विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों तथा छात्रों से कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का उचित तरीके से पालन करने को कहा है।