इंफाल: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 टीके को लेकर थोड़े ‘‘संकोच’’ के कारण स्वास्थ्यकर्मियों से इतर 45 साल से ज्यादा उम्र के 14 लाख लोगों में से करीब 3200 लोगों ने ही टीका लगवाया है।

मुख्यमंत्री ने 11 अप्रैल से शुरू हो रहे चार दिवसीय अभियान के दौरान 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों और अब तक टीका न लगवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चा के कर्मियों से टीका लगवाने की अपील की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हुई बैठक के बाद उन्होंने कहा कि कुछ वजहों से लोग टीका लेने से हिचकिचा रहे हैं और 60 साल से अधिक उम्र के छह लाख लोगों में से करीब 2,000 लोगों ने ही टीका लगवाया है।

बीरेन ने कहा कि 45 साल से 60 साल की उम्र के आठ लाख लोगों में से अब तक सिर्फ 1100-1200 लोगों ने टीका लगवाया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान के दौरान सभी सरकारी एवं निजी स्वास्थ्यकेंद्रों पर कोविड-19 टीका की उपलब्धता को लेकर इंतजाम किये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि मणिपुर में 46,729 स्वास्थ्यकर्मियों में से 31,813 टीका लगवा चुके हैं और अग्रिम मोर्च के 80,163 कर्मियों में से 55,688 को टीका लग चुका है।