गंगटोक: राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने सिक्किम मणिपाल आयुर्विज्ञान संस्थान (एसएमआईएमएस) में सिक्किम के छात्रों के लिए सालाना 50 एमबीबीएस सीटों को मंजूरी दी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि ये 50 सीट नीट परीक्षा में शीर्ष पर रहने वाले छात्रों के लिए निशुल्क होंगी और राज्य सरकार पाठ्यक्रम से संबंधित सभी खर्चों का भुगतान करेगी।

इसके साथ ही राज्य कोटे में आरक्षित सीटों की संख्या बढ़कर 80 हो गई है और 50 आवंटित सीटों के लिए दाखिला इसी सेमेस्टर से शुरू हो जाएगा।

मुख्यमंत्री पी.एस. गोले ने शुक्रवार को कहा कि यह राज्य के भविष्य के मेडिकल छात्रों के लिए एक बड़ा अवसर है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को कल अतिरिक्त सीटों के लिए स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ था और राज्य सरकार और एसएमआईएमएस के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे।