इम्फाल : मणिपुर में रविवार को ‘अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस' मनाया गया और इस मौके पर राज्य के शिक्षा मंत्री ने कहा कि अपनी मातृभाषा का संरक्षण एवं संवर्धन करना सभी नागरिकों का कर्तव्य है।

राज्य के शिक्षा मंत्री एस. राजेन सिंह ने कहा कि ‘मणिपुरी’ भाषा संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल है और इसको निचले से लेकर उच्च स्तर के सभी पाठ्यक्रमों में भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि मातृभाषा के उपयोग को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, हालांकि अन्य भाषाओं का ज्ञान होना भी उपयोगी है।

‘अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ मनाने के लिए भाषा, योजना एवं क्रियान्वयन निदेशालय द्वारा आयोजित एक कायक्रम में उन्होंने यह बयान दिया।

‘अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ हर साल 21 फरवरी को भाषाई एवं सांस्कृतिक विविधता और बहुभाषावाद को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।