आइजोल: मिजोरम में कोविड-19 के 518 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,46,045 हो गई है। राज्य में तीन और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 561 हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, 2,694 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच करने के बाद 518 नए मामले सामने आए और दैनिक संक्रमण दर 19.23 प्रतिशत है। चम्फाई जिले में सर्वाधिक 216 मामले सामने आए, इसके बाद आइजोल में 110 और मामित में 108 नए मामले सामने आए। मिजोरम में अभी 4,612 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जबकि 1,40,872 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 96.45 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 0.38 प्रतिशत है।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. एल लालजावमी ने बताया कि राज्य में 13,775 किशोरों सहित अभी तक 7.46 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई है, जिनमें से 5.94 लाख से अधिक लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।