आइजोल: मिजोरम में शनिवार को कोविड-19 के 745 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,16,689 हो गयी जबकि किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 400 पर ही स्थिर रही। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नये संक्रमितों में 147 बच्चे भी शामिल हैं। इससे पहले शुक्रवार को राज्य में संक्रमण के 748 नये मामले सामने आए थे। यह लगातार नौवां दिन है जब मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के एक हजार से कम नये मामले सामने आए हैं।

मिजोरम में बीते 24 घंटे के दौरान 7,318 नमूनों की कोविड-19 जांच से 745 नए मरीजों का पता चला जिससे संक्रमण की दर 10.18 प्रतिशत हो गयी।

मिजोरम में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 9,636 हो गयी है। मिजोरम में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,143 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1,06,653 हो गयी।

अधिकारी के मुताबिक संक्रमण से ठीक होने की दर 91.39 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 0.34 प्रतिशत बनी हुई है। राज्य में अब तक 12.61 लाख नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ लालजावमी के अनुसार शुक्रवार तक 6.93 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है, जिनमें से पांच लाख लोग टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।