आइजोल : मिजोरम में बुधवार को कोविड-19 के 880 नए मामले सामने आए, जो मंगलवार को सामने आए मामलों से 633 कम हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य में मंगलवार को 1,513 मामले सामने आए थे, जो पिछले तीन महीने में अब तक की सर्वाधिक दैनिक संक्रमण संख्या है। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में दो और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 564 हो गई।

अधिकारी ने बताया कि मिजोरम में अभी तक कोविड-19 के 1,48,438 मामले सामने आए हैं।

उन्होंने बताया कि दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 20.36 प्रतिशत हो गई है, जो मंगलवार को 17.85 प्रतिशत थी।

अधिकारी ने बताया कि आइजोल जिले में सबसे अधिक 225 नए मामले सामने आए। राज्य में इस समय 6,639 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटे में 149 लोग स्वस्थ हुए। इसी के साथ राज्य में अभी तक संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,41,235 हो गई है।

उन्होंने बताया कि 4,323 नमूनों की जांच के बाद संक्रमण के नए मामले सामने आए।