आइजोल: मिजोरम की सेरछिप विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान और मतगणना की तारीखें स्थगित की जाएं या नहीं, इस पर निर्वाचन आयोग द्वारा अभी निर्णय लेना बाकी है।

मुख्यमंत्री जोरामथांगा, चर्च और विपक्षी दल इसकी मांग कर रहे हैं क्योंकि इसके लिए निर्धारित दोनों ही तारीखें ईसाइयों के लिए महत्वपूर्ण हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ईसाई बहुल राज्य में सेरछिप निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव 17 अप्रैल (शनिवार) को होना है और मतगणना दो मई (रविवार) को होगी।

यह दोनों ही दिन ईसाइयों के लिए धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण है।

मिजोरम के संयुक्त चुनाव अधिकारी डेविड एल. पचुआउ ने कहा, “निर्वाचन आयोग को मतदान और मतगणना की तारीखों को आगे बढ़ाने की अपील पर फैसला लेना अभी बाकी है।”