आइजोल:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम में पत्थर की खदान धंसने के कारण हुए हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की बुधवार को घोषणा की।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस हादसे में घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

दक्षिण मिजोरम के हनहथियाल जिले में सोमवार को ढही पत्थर की एक खदान के मलबे से दो और शव बरामद किए गए, जिससे इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं मिजोरम में पत्थर की खदान ढहने की त्रासदीपूर्ण घटना में अपने प्रियजन को खोने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। हर मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।’’

अधिकारी ने बताया कि मृतकों में पश्चिम बंगाल के पांच, झारखंड और असम के दो-दो तथा मिजोरम के लुंगलेई जिले का एक श्रमिक शामिल है।