आइजोल: मिजोरम में मंगलवार को कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आए, जो पिछले दो महीने में सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,500 हो गई।

अधिकारी ने बताया कि जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें से पांच आइजोल जिले और चार कोलासिब जिले में सामने आए हैं।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को सामने आए संक्रमण के मामलों में सीमा सड़क कार्य बल (बीआरटीएफ) के चार कर्मी भी शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि सात मरीज अन्य राज्यों से आए हैं और शेष दो मरीजों का पता संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जानकारी हासिल करने के दौरान लगा।

मिजोरम में इस समय 45 संक्रमितों का उपचार चल रहा है, जबकि 4,444 लोग बीमारी से उबर चुके हैं।

कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.76 प्रतिशत है।

राज्य में कोविड-19 के कारण 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

अधिकारी ने बताया कि मिजोरम में अब तक 2,55,606 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से सोमवार को 735 नमूनों की जांच की गई।