गंगटोक: सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और उनकी पत्नी कृष्णा कुमारी राय ने रविवार को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लगवाई।

एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी को यहां निकट स्थित सर थुतोब नामगयाल मेमोरियल (एसटीएनएम) अस्पताल में ‘कोविशील्ड’ टीका लगाया गया।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्री सोनम लामा ने भी टीका लगवाया।

मुख्यमंत्री ने टीका लगवाने के बाद 45 वर्ष और उससे अधिक आयुवर्ग के लोगों से रविवार से शुरू हुई ‘टीका उत्सव’ टीकाकरण मुहिम में शामिल होने और कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की।

यह विशेष टीकाकरण कार्यक्रम 14 अप्रैल को समाप्त होगा।

सिक्किम में शनिवार को 22 और लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,351 हो गई है। राज्य में इस वायरस से अब तक 136 लोगों की मौत हो चुकी है तथा कुल 5,982 लोग ठीक हो चुके हैं।