पिछले साल नारकोटिक्स ब्यूरो (एनसीबी) से क्लीन चिट पाने वाले शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने हाल ही में एनडीपीएस विशेष अदालत के समक्ष याचिका दायर की है। उन्होंने अपनी याचिका में अपने पासपोर्ट को मांगने की अपील की है।

कोर्ट ने मांगा एनसीबी से जवाब

आर्यन खान ने 30 जुलाई को अपने वकीलों के माध्यम से स्पेशल कोर्ट में अपना पासपोर्ट मांगने के लिए याचिका दायर की है। आवेदन में आर्यन की तरफ से कहा गया है की एनसीबी की चार्जशीट उनके पास नहीं है इसलिए उनका पासपोर्ट वापस किया जाए।

 

 

जमानत के नियम के तहत किया गया था पासपोर्ट जमा 

बॉलीवुड के किंग खान के बेटे आर्यन खान पिछले साल ड्रग केस में गिरफ्तार किए गए थे। लेकिन सबुत के अभाव में एनसीबी को आर्यन सहित पांच लोगों को बरी करना पड़ा। आर्यन खान ने जमानत के नियम के तहत अपना पासपोर्ट अदालत में जमा किया था। ताकि वो मुंबई और देश से बाहर न जा सकें। अब, आर्यन खान ने अपने वकीलों के ज़रिए आरोप पत्र का हवाला देते हुए अपना पासपोर्ट वापस करने की मांग की है।