बॉलीवुड में बिग बी के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन जल्द ही लोकप्रिय गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति'  (केबीसी 14) के साथ छोटे पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं।

इस शो के शुरुआत से पहले ही लोगों में इसे लेकर उत्सुक्ता काफी बढ़ गई है। इसकी वजह है शो के आकर्षक प्रोमो वीडियोज।

दरअसल, शो की शुरुआत से पहले इसके कई प्रमोशनल वीडियो सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंड से शेयर किए हैं जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं।

खिंचाई करते नजर आए अमिताभ 

ताजा वीडियो में अमिताभ बच्चन ने जानकारी की पुष्टि करने के महत्व को दोहराया है। सोनी टीवी द्वारा शनिवार को साझा किए गए एक नए प्रोमो में अमिताभ एक युवा प्रतियोगी के पास बैठे हैं और उनसे सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। वीडियो में अमिताभ ने कंटेस्टेंट से पूछा, 'मैं सही फैसले लेने में विश्वास नहीं करता।

मैं पहले फैसले लेता हूं और उसे सही साबित करता हूं। यह किसने कहा? ये रहे आपके विकल्प--ए. बिल गेट्स, बी. रतन टाटा।' इससे पहले कि अमिताभ विकल्प सी पढ़ पाते, प्रतियोगी ने झट से रतन टाटा बोल दिया।

इस पर हैरानी जताते हुए अमिताभ ने कहा, 'मुझे कम से कम विकल्पों को पूरा करने दो।' प्रतियोगी ने जवाब दिया, 'कोई जरूरत नहीं है सर। हम हेडलाइन पढ़कर ही समाचार समझ जाते हैं, लिफाफा देखकर ही लेटर में क्या लिखा है समझ जाते हैं।'

इसके बाद अमिताभ ने उनसे पूछते हैं, 'आप इतनी जल्दी में क्यों हो?' सामने बैठा प्रतियोगी ने इस पर जवाब दिया, 'मेरे पास जीवन में करने के लिए बहुत कुछ है लेकिन मेरे पास कम समय है। योलो, सर योलो।'

अनुभवी अभिनेता जब उनसे इस संक्षिप्त नाम का अर्थ पूछते हैं तो प्रतियोगी ने उत्तर दिया, 'यू ओनली लिव वन्स।' इस पर अमिताभ ने मुस्कुराते हुए कहा, 'सर, 'YGJH' मतलब 'यह गलत जवाब है।' सही उत्तर विकल्प डी है। उपरोक्त में से कोई नहीं।'

इसके बाद अमिताभ ने कैमरे की ओर देखते हुए दर्शकों को संबोधित करते हैं और कहते हैं, 'ज्ञान जहां से भी मिले बटोर लीजिये पर पहले जरा टटोल लीजिए।'

सोनी टीवी ने वीडियो के साथ एक मजेदार कैप्शन भी लिखा, 'हम सभी उस व्यक्ति को जानते हैं जो ज्ञान बटोरने के जल्दबाजी में रहता है और योलो, बीआरबी, टीटीवाईएल जैसा शब्द कहता है उन्हें टिप्पणियों में टैग करें और उन्हें बताएं कि 'ज्ञान जहां से मिले बटोर लो, लेकिन पहले टटोल लो।'

केबीसी का अगला सीजन जल्द ही शुरू होने है! बने रहें! बता दें कि चैनल ने उस तारीख की घोषणा नहीं की है, जिस दिन केबीसी 14 का प्रीमियर होगा।