मुंबई : पोर्नोग्राफिक फ़िल्म केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें अभी कम होती नहीं दिख रहीं।

शिल्पा अभी भी मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के रडार पर हैं और उनसे जुड़े सभी खातों में हुए लेन-देन की जांच की जा रही है।

क्राइम ब्रांच ने बताया कि मामले में अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा को गवाह बनाया जा रहा है। वहीं, आरोपी अरविंद श्रीवास्तव की भी जांच में सहयोग करने के लिए कहा गया है। 

मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को 19 जुलाई को गिरफ़्तार किया था। 27 जुलाई तक कुंद्रा पुलिस कस्टडी में थे।

आज (मंगलवार) ही उन्हें मजिस्ट्रेट कोर्ट ने ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा है।

राज ने ज़मानत के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसे गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

वहीं, बुधवार को मजिस्ट्रेट कोर्ट में राज की ज़मानत याचिका पर सुनवाई होगी।

इस केस में राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी की भूमिका की जांच भी क्राइम ब्रांच कर रही है।

23 जुलाई को क्राइम ब्रांच की एक टीम ने शिल्पा से उनके घर पर पूछताछ की।