नयी दिल्ली: संविधान निर्माता बाबासाहेब आंबेडकर पर 1968 में बनी एक दुर्लभ मराठी लघु फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय (एनएफएआई) ने अपने संग्रह में शामिल कर लिया है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बताया कि ‘महापुरुष डॉक्टर आंबेडकर’ नाम से बनी फिल्म का निर्माण प्रचार निदेशक, महाराष्ट्र सरकार ने जुलाई 1968 में किया था। इस फिल्म के निर्देशक नामदेव वातकर थे और उन्होंने इस फिल्म को वातकर प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनाया था। इस 18 मिनट लंबी फिल्म में संगीत प्रसिद्ध संगीतकार दत्ता दावजेकर ने दिया था।

एनएफएआई के निदेशक प्रकाश मोगदुम ने कहा कि संग्रहालय को यह फिल्म ऐसे समय में प्राप्त हुई है जब देश 14 अप्रैल को संविधान निर्माता की 130वीं जयंती मनाएगा।