एक्टर रणबीर कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'शमशेरा' के प्रमोशन के लिए एक दिलचस्प तरीका निकाला है।

रणबीर ने YRF के साथ मिलकर 3 एपिसोड की 'आरके टेप्स' नाम से सीरीज रिलीज की है।

इस सीरीज के एक एपिसोड में रणबीर ने बताया कि उनके पिता ऋषि कपूर उन्हें कहते थे कि जिस तरह की फिल्में रणबीर करते हैं, उनसे वो कभी भी नेशनल स्टार नहीं बन सकते।

वहीं सीरीज के पहले और दूसरे एपिसोड में रणबीर ने अपने फिल्मों में इंटरेस्ट और फेवरेट एक्टर्स के बारे में भी बात की है।

अमिताभ-शाहरुख की तरह बनना चाहते थे रणबीर
सीरीज के दूसरे एपिसोड में रणबीर ने कहा, "जब मैं छोटा था तो अमिताभ बच्चन की तरह बनना चाहता था और जब बड़ा हुआ तो शाहरुख की तरह।

मेरी हर चीज में मेरे फेवरेट एक्टर्स की झलक दिखती थी। फिर चाहे वो मेरे बात करने का तरीका हो या मेरे कपड़े पहनने का स्टाइल।"

एक्टर ने आगे कहा, "अपने करियर की शुरुआत में मैं वैसी ही फिल्में चूज करता था, जैसी मेरे फेवरेट एक्टर्स किया करते थे।

मुझे याद है कि मेरे पिता मुझसे कहते थे कि मैं जो फिल्में करता हूं वह अच्छी हैं, लेकिन उनसे मैं नेशनल स्टार नहीं बन सकता।

शुक्र है कि मेरी फिल्में ऑडियंस को पसंद आईं। पर मैं अब समझ गया हूं कि वो क्या कहना चाहते थे।"

डेढ़ मिनट के इस वीडियो में रणबीर ने कहा, "आज भी जब मैं अपने पसंदीदा एक्टर को देखता हूं, तो मैं हमेशा उन्हें लो एंगल से देखता हूं।

मैं खुद को कभी उनके बराबर नहीं देखता। अगर मैं उनके जैसा दो परसेंट भी बन गया तो मेरा जीवन सेट हो जाएगा।"

रणबीर ने जताई विलन बनने की इच्छा
फिल्म प्रमोशन के तीसरे एपिसोड में रणबीर ने विलंस के बारे में भी बात की। एक्टर ने कहा फिल्म में जितना इम्पोर्टेन्ट रोल हीरो का होता है उससे कहीं ज्यादा विलन का होता है।

ऐसा इसलिए, क्योंकि हीरो को अपनी हीरोगिरी दिखाने के लिए फिल्म में विलन होना जरुरी है। क्योंकि, अगर विलन नहीं होगा तो हीरो हीरो कैसे होगा। हमारी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई विलंस हैं, जिन्होंने हीरोज को भी पीछे छोड़ दिया।

रणबीर ने आगे कहा कि 'शोले' में गब्बर जय वीरु से भी ज्यादा फेमस हुए। 'मिस्टर इंडिया' के मोगेंबो ने सारी लाइमलाइट खीच ली थी।

वहीं 'अग्नीपथ' में कांचा चीना सबपर भारी पड़ गया। बचपन वाले रणबीर को हीरो बनना था, लेकिन एक छोटा हिस्सा था, जिसे विलन बनना था।

बदलती फिल्म इंडस्ट्री में अब हीरोज विलन के रोल में भी धूम मचा रहे हैं। इसका बेस्ट एग्जांपल हैं, संजय दत्त जो अब शमशेरा में भी विलन का रोल निभा रहे हैं।

मेरी भी ख्वाहिश है कि मैं भी कभी विलन का रोल करूं और लोग अपने बच्चों से कहें कि सो जा बेटा नहीं तो रणवीर आ जाएगा।

22 जुलाई को रिलीज होगी शमशेरा
चार साल बाद रणबीर शमशेरा और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। पहली बार रणबीर अपने जॉनर से हटकर फिल्में करने जा रहे हैं।

शमशेरा एक डकैत और एक क्रूर पुलिस वाले के बीच लड़ाई की कहानी है। फिल्म 22 जुलाई को रिलीज होगी। वहीं अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र एक मेगा-बजट फेंटसी एक्शन एडवेंचर से भरपूर फिल्म है।

इस फिल्म में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। यह फिल्म 9 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।