मुंबई : श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर ने शनिवार को दावा किया कि वह पहले महाराष्ट्र के वसई में आफताब पूनावाला के आवास पर गये थे, लेकिन उनका अपमान किया गया और आफताब के परिवार के सदस्यों ने उन्हें फिर से नहीं आने की चेतावनी दी थी।

पुलिस के अनुसार, पूनावाला ने अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर (27) की गत 18 मई की शाम कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी थी और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए। आरोपी ने शव के टुकड़ों को दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक एक फ्रिज में रखा तथा उन्हें कई दिनों तक शहर के विभिन्न हिस्सों में फेंकता रहा।

मराठी समाचार चैनल एबीपी माझा से बात करते हुए विकास वालकर ने कहा कि उन्हें पता नहीं था कि उनकी बेटी दिल्ली रहने के लिए कब गई।

उन्होंने श्रद्धा के लिए न्याय की मांग करते हुए आफताब को सख्त सजा दिए जाने की बात कही।

विकास वालकर ने कहा, ‘‘मैं इस मुद्दे का हल खोजने (उनके रिश्ते के बारे में) के लिए आफताब के आवास (महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में) गया था, लेकिन आफताब के चचेरे भाई ने मेरा अपमान किया। उसके (आफताब के) परिवार के सदस्यों ने मुझे उनके घर दोबारा नहीं आने की चेतावनी दी थी। मेरी पत्नी की मृत्यु के बाद, समाधान खोजने के प्रयास बंद हो गए थे।’’