एक श्रद्धालु ने बताया," 2 साल बाद हम यहां आए हैं, बहुत खुशी है। जगन्नाथ जी पर लोगों की श्रद्धा और आस्था आज भी वैसी ही बनी हुई है जैसी हमेशा से थी।

लोग कहते हैं कि इस रथ को खींचना अपने आप में एक अच्छी अनुभूति है। जो भी इस रथ को खींचता हैं, जगन्नाथ जी की उस पर विशेष कृपा होती है।"के लिए पुरी में सभी तैयारियां कर ली गई हैं। दो साल के अंतराल के बाद इस बार उत्सव में भक्तों की भागीदारी की अनुमति दी गई है।