भुवनेश्वर: ओडिशा कोविशील्ड टीके की भारी किल्लत का सामना कर रहा है जिस वजह से लोगों को टीके की दूसरी खुराक लगवाने के लिए एक हफ्ते तक का इंतजार करना पड़ रहा है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि राज्य को लोगों को टीके की दूसरी खराक लगाने के लिए 6.3 लाख खुराकों की जरूरत है जबकि उसके पास महज़ 1.1 लाख खुराक हैं।

उन्होंने कहा, “ हम 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीके की दूसरी खुराक लगाने में असमर्थ हैं।”

टीकों की मौजूदा कमी को ध्यान में रखते हुए, राज्य सरकार यह सुनिश्चित नहीं कर पा रही है कि क्या एक मई से टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत की जा सकती है या नहीं।

परिवार कल्याण के निदेशक बिजय पाणीग्रही ने बताया, “राज्य सरकार के पास टीके के उपलब्ध स्टॉक के बारे में जानने के बाद ही हम इस चरण की योजना बना सकते हैं।”

इस बीच, पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीओर) ने बताया कि उसने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपने अधिकारक्षेत्र की तीन विशेष ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द करने का फैसला किया है।

जो ट्रेनों रद्द की गई हैं उनमें विशाखापत्तनम-रायगढ़-विशाखापटनम स्पेशल और विशाखापत्तनम-गुनूपुर-विशाखापत्तनम स्पेशल शामिल हैं।

ईसीओआर ने एक बयान में यह भी बताया कि भारतीय रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस मिशन मोड पर ऑक्सीजन की आपूर्ति करना जारी रखेगी।