भुवनेश्वर : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि ओडिशा में पद्मपुर से होकर गुजरने वाली बारगढ़-नुआपाड़ा नयी रेल लाइन की जिम्मेदारी ‘ओडिशा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड’ (ओआरआईडीएल) को सौंपी गई है।

पद्मपुर विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले ओडिशा की बीजू जनता दल (बीजद) सरकार ने केंद्र पर बारगढ़ और नुआपाड़ा को जोड़ने वाली एक रेल परियोजना को ठंडे बस्ते में डालने और संपर्क सेवा में सुधार की लोगों की मांग की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है।

ओडिशा की वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री टुकुनी साहू ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को रविवार को लिखे एक पत्र में उनसे बारगढ़-नुआपाड़ा नई रेलवे लाइन को बहाल करने का आग्रह किया था।

साहू के पत्र का जवाब देते हुए रेल मंत्री ने कहा कि केंद्र ने परियोजना को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी और राज्य सरकार के संयुक्त उद्यम ‘ओडिशा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड’ (ओआरआईडीएल) को 31 दिसंबर, 2021 को इसके बारे में सूचित किया गया था।

वैष्णव ने उड़िया भाषा में साहू को लिखे पत्र में कहा, ‘‘परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए, ओआरआईडीएल को सर्वेक्षण करके एक खाका तैयार करना है और इस उद्देश्य के लिए भूमि का अधिग्रहण करना है। इसलिए मैं राज्य सरकार से अनुरोध करूंगा कि सर्वेक्षण और भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए।’’

वैष्णव ने साहू को लिखे पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि नरेंद्र मोदी नीत सरकार ने ओडिशा में रेल संपर्क और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 9,734 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।