मुख्यमंत्री ने बजट में की थी रोडवेज बसों में अभ्यर्थियों को नि:शुल्क यात्रा सुविधा देने की घोषणा


जयपुर नेशनल दुनिया । राज्य में परीक्षार्थियों को नि:शुल्क यात्रा करवाने के लिए अपनी बजट घोषणा पूरी करने के लिए राज्य सरकार ने  11 करोड़ रुपए जारी किए है। अब आगामी भर्ती परीक्षाओं में राज्य के निवासी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र दिखाकर रोडवेज की बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे। इससे पहले भी सरकार विभिन्न भर्तियों में इंटरव्यू वाले अभ्यर्थियों को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दे रही थी। वहीं, महिला दिवस व रक्षाबंधन पर महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा कराई जाती है। विकलांगों, गंभीर मरीजों सहित विभिन्न 38 श्रेणियों में नि:शुल्क यात्रा या किराए में कुछ छूट भी सरकार दे रही है। 
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में घोषणा की ​थी कि भर्ती परिक्षार्थियों को सरकार राजस्थान रोडवेज बस मुफ्त यात्रा की सुविधा देने जा रही है। राज्य में अब तक साक्षात्कार देने जाने वाले अभ्यर्थियों को ही रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा कराई जाती रही है। पिछली भाजपा सरकार ने इसकी शुरुआत की थी। राज्य में गत वर्ष साक्षात्कार के दौरान रोडवेज बसों में अभ्यर्थियों की नि:शुल्क यात्रा के रोडवेज ने 30 लाख ​रुपए के बिल तैयार किए। इसी आधार परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के यात्रा खर्च का बजट तैयार किया गया है।


अभी इनको भी दी जा रही है छूट
 
 —महिला दिवस व रक्षाबंधन पर महिलाओं को। 
 —साक्षात्कार देने वाले अभ्यर्थियों को
 —गंभीर रोगी, विकलांग सहित विभिन्न श्रेणियों को सरकार यह सुविधा दे रही है।