कपूरथला (पंजाब) : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बृहस्पतिवार को कहा कि आगामी अत्याधुनिक बी. आर. आंबेडकर संग्रहालय बाबा साहेब की गौरवपूर्ण विरासत को आने वाली पीढ़ियों के बीच ले जाने के लिए एक प्रकाश स्तंभ का काम करेगा।

संग्रहालय की आधारशिला रखने और आई. के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी में राज्य स्तरीय विशाल रोजगार मेला में युवाओं को नौकरी का पत्र सौंपने के बाद वह यहां जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस प्रतिष्ठित परियोजना के लिए 150 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

इस अवसर पर चन्नी ने युवाओं के एक समूह के साथ मंच पर भांगड़ा भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संग्रहालय 25 एकड़ क्षेत्र में फैला होगा। उन्होंने आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें एक महान विद्वान, न्यायविद, अर्थशास्त्री और समाज सुधारक बताया। उन्होंने जीवन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बाबा साहेब के विचारों से युवाओं को प्रेरणा लेने को भी कहा।