एनडीए से अलग होने के बाद से चुनावी समीकरण बनाए रखने के लिए पीएम मोदी को अपना आइडल बताने वाले चिराग पासवान को आज गृह मंत्री अमित शाह ने जोरदार झटका दिया है। अमित शाह ने इस मामले पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि लोजपा खुद एनडीए से बाहर गई है। फिलहाल तो लोजपा एनडीए के खिलाफ मैदान में है। उन्होंने कहा कि एनडीए में सिर्फ चार दल है और सभी इकट्ठे एक दूसरे को जिताने के लिए मेहनत करेंगे।

शाह ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में साफ किया कि लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान से बातचीत तो हुई थी, उन्हें कई बार प्रस्ताव दिया गया लेकिन अंतिम दौर में बात नहीं बन सकी। उनहोंने कहा कि चिराग 2015 की तरह सीटें चाहते थे।
उन्होंने कहा है कि भाजपा की जदयू से अधिक सीटें आएंगी, तब भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे। दावा किया कि बिहार में एनडीए दो-तिहाई बहुमत से जीत हासिल करेगी और सरकार बनाएगी। बिहार चुनाव पर गृह मंत्री का इस तरह का बयान पहली बार आया है।  
गृह मंत्री ने कहा कि बिहार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने बहुत सारे काम किए हैं। हमारी एनडीए सरकार  बिहार में और तरक्की करना चाहती है।