लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान योजना के अन्‍तर्गत करीब 9.5 करोड़ किसानों के खातों में 8वीं किस्त हस्तांतरण करने पर आभार व्यक्त करते हुए दावा किया है कि योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश से की गई थी और किसान सम्मान निधि से सबसे ज्यादा लाभान्वित होने वाले किसान भी उत्तर प्रदेश से ही हैं।

शनिवार को भाजपा राज्य मुख्यालय से जारी एक बयान में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह और उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पीएम किसान योजना के अन्‍तर्गत करीब 9.5 करोड़ किसानों के खातों में 8वीं किस्त स्‍थानांतरित करने पर प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया है।

बयान के अनुसार राधा मोहन सिंह ने कहा कि किसान सम्मान निधि से हमारे परिश्रमी किसानों को आर्थिक संबल मिल रहा है, जो कोरोना महामारी के समय किसानों के जीवन को सुगम करेगा।

सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश से की गई थी और किसान सम्मान निधि से सबसे ज्यादा लाभान्वित होने वाले किसान भी उत्तर प्रदेश से ही हैं।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कोरोना काल में पीएम किसान योजना के तहत किसान सम्मान निधि पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की प्राथमिकता गरीब, मजदूर तथा किसान हैं और यही कारण है कि अंत्योदय पथ पर चलते हुए केंद्र सरकार की प्रत्येक योजना तथा निर्णय में गांव, गरीब, मजदूर, किसान की आर्थिक व सामाजिक उन्नति निहित है।