नई दिल्ली : चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने मंगलवार को इन्फैंट्री डे पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इन्फैंट्री दिवस को स्वतंत्र भारत की पहली सैन्य घटना की याद के रूप में देखा जाता है, जब भारतीय सेना ने 27 अक्टूबर 1947 को कश्मीर घाटी में भारतीय जमीन पर पहला हमला किया था। यह जीत सिख रेजिमेंट की पहली बटालियन के कर्मियों द्वारा पूरी की गई थी।