बेंगलुरु: तमिल भाषा और संस्कृति को लेकर भाजपा की आलोचना के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए भाजपा के महासचिव सी टी रवि ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में थी तो दूसरे देशों से आने वाले नेताओं को केवल मुगलकालीन मकबरे दिखाए जाते थे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मामल्लपुरम जैसे स्थान दिखाए।

गांधी ने तमिलनाडु के तीन दिवसीय दौरे के दौरान मोदी और भाजपा पर राज्य के लोगों, संस्कृति और भाषा का अपमान करने का आरोप लगाया था। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी पर पलटवार करते हुए रवि ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को तमिलनाडु में मामल्लपुरम में आमंत्रित किया और उन्हें स्थानीय संस्कृति से अवगत कराया।

तमिलनाडु में भाजपा के प्रभारी रवि ने ट्वीट किया, ‘‘वणक्कम राहुल गांधी। आपके दादा, दादी, पिता और मां ने विश्व के नेताओं को मुगलकालीन मकबरे दिखाए। प्रधानमंत्री मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को महाबलीपुरम (मामल्लपुरम) ले गए। तमिल संस्कृति और तमिल मक्कल(लोग) के खिलाफ कौन है? ’’

मोदी अक्टूबर 2019 में चेन्नई के पास मामल्लपुरम में चिनफिंग से मिले थे।

कर्नाटक के विधायक रवि गोवा, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के भाजपा के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव हैं।

गांधी ने शुक्रवार से तमिलनाडु के पश्चिमी हिस्से के दौरे के दौरान तमिल भाषा और संस्कृति का उल्लेख करते हुए मोदी और भाजपा पर निशाना साधा था।