जयपुर : राजस्‍थान विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्‍द कटारिया ने राज्य में कोरोना कुप्रबंधन के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि उसके द्वारा अपनी कमियों के लिये केन्द्र सरकार पर दोषारोपण उचित नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों द्वारा केन्द्र सरकार की आलोचना से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। राजस्थान की जनता इस बात को समझती है कि आप अपने जिम्मे तो कोई काम करना नहीं चाहते और जो सारा काम कर रहा है, जो आपकी मदद कर रहा है (केन्द्र सरकार) उसी को रोज उठकर भला बुरा कह रहे हो, ऐसा करना बंद करो।’’

उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री यह कहते हैं कि इस लड़ाई को सब मिलकर लड़ेंगे तो इस प्रकार की बातें सवेरे उठते ही बोलना कहां तक उचित है।

कटारिया ने कहा कि राजस्थान की जनता को कम से कम यह तो बताओ कि क्या ऑक्सीजन की व्यवस्था करना, राज्य के अस्पतालों को ऑक्सीजन से जोड़ने का काम राज्य सरकार का नहीं था?

उन्होंने कहा, ‘‘अगर वेंटीलेटर खराब आ गये हैं तो उसको वापस क्यों नहीं किया गया या समय रहते उस संबंध कार्रवाई करना क्या राज्य सरकार की जिम्मेदारी नहीं थी?’’

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री केयर फंड से उपलब्ध कराये गये खराब वेंटिलेटर्स की खरीद की जांच केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से करवाने की मांग की है।

गहलोत ने कल एक बयान में कहा था, ‘‘भारत सरकार ने प्रदेश को पीएम केयर फंड से 1900 वेंटिलेटर उपलब्ध करवाए थे। इन वेंटिलेटरों के इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस की जिम्मेदारी भारत सरकार की थी। डॉक्टरों के मुताबिक इनमें से कई वेंटिलेटरों में तकनीकी कमियां हैं जिनके कारण इन्हें इस्तेमाल करना रोगियों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।’’