जयपुर:राजस्थान विधानसभा में बृहस्पतिवार को विपक्षी दल भाजपा के सदस्यों की नारेबाजी करने और आसन के सामने आने के बाद सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गयी।

यह हंगामा सदन में बजट पर चर्चा के दौरान हुआ, जब भाजपा विधायक सतीश पूनियां बोल रहे थे। उन्होंने अपने संबोधन में कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत और किसानों द्वारा आत्महत्या का जिक्र किया। इसको लेकर सत्तापक्ष के विधायक उनसे उलझ गए।

सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों की एक दूसरे पर टिप्पणियों के बीच भाजपा विधायक आसन के सामने आकर नारेबाजी करने लगे। सभापति ने उन्हें सीटों पर लौटने का आग्रह किया लेकिन वे नहीं माने।

इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर 1.27 बजे आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी। अभी सरकार की ओर से बजट पर चर्चा का जवाब दिया जाना है।